बड़ी खबर: BFit ग्रुप ऑफ कॉलेज पर फर्जीवाड़े के गंभीर आरोप। बिन मान्यता चल रहा था बीटेक कोर्स

उत्तराखंड का मशहूर बीएफ आईटी ग्रुप ऑफ कॉलेज पर छात्रों ने गंभीर आरोप लगाए हैं छात्रों का कहना है कि कॉलेज बिना मान्यता के बीटेक कोर्स संचालित कर रहा था एवं वर्तमान समय में 45 छात्र बीटेक कर रहे थे छात्रों को तब संदेह हुआ जब अन्य सभी कोर्सों के एग्जाम होने लगे परंतु इन छात्रों का प्रथम सेमेस्टर का एग्जाम भी नहीं करवाया गया।

छात्रों के कारण पूछने पर छात्रों से कहा गया कि वे बीटेक  के स्थान पर बीसीए कर ले या अन्य दूसरे कोर इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला ले ले। कॉलेज प्रशासन कहता है कि उनका कॉलेज एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त है और utu से इस संदर्भ में बात चल रही थी। कॉलेज प्रशासन की ओर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी एडमिशन नहीं। परंतु छात्रों का साफ-साफ कहना है कि उनके एडमिशन किए गए थे सवाल यह उठता है कि यदि कॉलेज के पास मान्यता नहीं थी तो फिर कॉलेज ने किन नियमों के तहत बच्चों के एडमिशन करवाए।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!