देहरादून के जिला मजिस्ट्रेट डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आजाद कॉलोनी में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति चयनित होने के बाद इस पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है तथा तत्काल प्रभाव से 3 मई रात तक पूर्णत: लॉक डाउन घोषित कर दिया है। यहां से 19व 20अप्रैल को कुल चार मरीजों को कोरोना संक्रमित पाया गया था।
इसमें कठोर आदेश दिए गए हैं कि सभी स्थानीय लोग अपने अपने घरों में ही रहेंगे। इसका उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने आदेश दिए हैं कि आजाद कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत यदि किसी व्यक्ति को सर्दी जुकाम और बुखार आदि के लक्षण महसूस हो तो उन्हें तत्काल 0135272 9250, 27 26066 एवं मोबाइल नंबर 7534 826066 पर सूचना उपलब्ध करानी होगी, ताकि चिकित्सा सुविधा सुलभ कराई जा सके।
आकस्मिक तौर पर कोई भी पुलिस विभाग के टोल फ्री नंबर 112 पर संपर्क कर सकते हैं।
लॉक डाउन की अवधि में इस क्षेत्र के सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग रहेगी और सुरक्षा के उपाय पुलिस विभाग द्वारा सुनिश्चित किए जाएंगे।
क्षेत्र की सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, कार्यालय, बैंक इत्यादि पूर्णत: बंद रहेंगे।
परिवार के मात्र एक सदस्य को दैनिक आवश्यकता की सामग्री खरीदने के लिए घर के समीप स्थापित सरकारी मोबाइल दुकान से सामग्री खरीदने की अनुमति होगी।
मोबाइल दुकान को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी जिला पूर्ति अधिकारी को सौंपी गई है। दूध भी यहां पर मोबाइल वैन के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा और मोबाइल वैन के जरिए ही एटीएम आदि की सुविधा उपलब्ध होगी।