पौड़ी 29/11/2022
रिपोर्ट : इंद्रजीत असवाल
खनन माफिया इन दिनों सरकार को करोड़ो रूपये का चूना लगा रहे है। मगर जिम्मेदार प्रशासन इन माफियाओं पर लगाम लगाने में असमर्थ दिख रहा है।
आज हम जगदीश प्रसाद हुडडा नामक कंपनी का बड़ा खुलासा करने जा रहे है।
जगदीश प्रसाद हुडडा नामक कंपनी मोबाइल स्टोन क्रेशर की आड़ में प्रदेश सरकार को करोड़ो का चूना लगा रहा है।
बता दें कि इन दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग 121 रामनगर -पौड़ी में सड़क मरम्मत और सड़क डामरीकरण के लिए जगदीश प्रसाद हुडडा नामक कंपनी को ठेका दिया गया है।
जिसमे जगदीश प्रसाद हुडडा की कंपनी ने बेजरों स्यूसी में मोबाइल स्टोन क्रेशर और हॉट मिक्स प्लांट लगा रखा है। जो कि एनजीटी के मानकों की धज्जियां उड़ा रहा है।
वही मोबाइल स्टोन क्रेशर के लिए जगदीश प्रसाद हुडडा कंपनी नयार नदी में जमकर अवैध खनन कर रही,जिससे सरकार को करोड़ो का चूना लग रहा है।
वहीं मोबाइल स्टोन क्रेशर से जमकर बाजार में भी उपखनिज की कालाबाज़ारी भी हो रही है,जिससे सरकार के राजस्व में भी घाटा हो रहा है।
वही जगदीश प्रसाद हुडडा कम्पनी एनजीटी के मानकों की जमकर धज्जियां उड़ा रहा है।मगर जिम्मेदार प्रशासन जरा भी इस कम्पनी पर कार्यवाही नही पा रहा है।
वहीं जगदीश प्रसाद हुडडा की कम्पनी ने लाखो की टन में अवैध भंडारण किया हुआ है।
अब खास बात है कि प्रशासन की तहसील एक किलोमीटर में मौजूद है।और वन विभाग की टीम लगातार गस्त करती रहती है।
अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर हुडडा कम्पनी पर हाथ डालने से प्रशासन के अधिकारियों के हाथ पांव क्यों फूल रहे है।
एक बात और पते की है कि कोई भी स्टोन क्रेसर रात्रि में नही चल सकता लेकिन हुड्डा जी धड़ल्ले से पूरी रात स्टोन क्रशर व अवैध खनन करते हैं जिसके कारण स्थानीय ग्रामीणों व वन्य जीवों की नींद हराम होती है*
वही *वन्यजीव एवं पर्यावरण प्रेमी रमेश बोडाई* ने बताया कि आखिर नयार नदी में स्टोन क्रेशर लगाने की परमिशन किसने दी कम्पनी को,
वही उन्हीने कहा दिन रात स्टोन क्रेशर चलता रहा है जिससे वन्यजीव एवं मानव जाति को खतरा बना हुआ है।ओर नयार नदी में इन माफियाओं ने खनन कर के नदी का ही रूख मोड़ दिया है।
हमारे द्वारा अपर जिलाधिकारी पौड़ी से बात की गई तो उन्होंने कहा मैं अपने तहसीलदार को दिखवाती हूँ