हरिद्वार जनपद से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ एक बार फिर से चर्चा में आ गए।
अभी कुछ दिन पहले ही उनका एक महिला के साथ वायरल वीडियो खूब चर्चा में रहा और अब यात्रा मार्ग पर रात्रि के समय वाहन चलाते हुए उनकी गाड़ी को पकड़ा गया है।
जनपद टिहरीगढ़वाल की थाना मुनिकीरेती पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी कार को सीज कर चौकी में खड़ा करा दिया।
दरअसल,पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ की कार में सवार लोग बीते मंगलवार की रात बदरीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे थे। चार धाम यात्रा को देखते हुए पुलिस दिन-रात यात्रा मार्ग पर जाने वाले वाहनों की जांच कर रही है। रात्रि 8:00 बजे के बाद किसी भी सवारी गाड़ी को यात्रा मार्ग पर जाने और आने की अनुमति नहीं है।
मुनिकीरेती के थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि मंगलवार की रात पुलिस टीम सभी चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच कर रही थी। 9:45 बजे उत्तराखंड के विधायक की पट्टी लगी एक कार बद्रीनाथ मार्ग से वापस लौट रही थी। वाहन के भीतर हालांकि पूर्व विधायक नहीं थे। वाहन में उनका कोई रिश्तेदार बैठा था। रात्रि में यात्रा मार्ग पर इस तरह सफर करने का कोई आपात कारण भीतर बैठा व्यक्ति नहीं दे पाया।
साथ ही बड़ी बात वाहन के बाहर पूर्व विधायक के बजाय विधायक की प्लेट लगी थी। यात्रा मार्ग पर प्रतिबंधित समय में वाहन चलाने के आरोप में उक्त कार को सीज कर भद्रकाली चेक उसे पर खड़ा कर दिया गया है।