भाजपा विधायक ने उड़ाई लॉक डाउन की धज्जियां,रेड जोन से आये जनता के बीच
आम जनता को होम क्वारंटीन,बीजेपी के विधायक व जिला पंचायत खुले में घूम रहे
इंद्रजीत असवाल
देहरादून। पूरे देश में कोरोना महामारी का कहर बढ़ता जा रहा है, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन जारी है एवं इस खतरे से बचने के लिए सभी को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की जा रही है।
वहीं दूसरे राज्य व जिले से आये लोगो को 14 दिन तक होम क्वारंटीन रहने के सख्त निर्देश दिए गए है। लेकिन आम लोगों के अलावा अब तो सरकार में शामिल विधायक ही लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे है,साथ ही लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं।
यमकेश्वर विधानसभा से भाजपा विधायक ऋतु खंडूरी कोरोना संक्रमण की वजह से तीन महीनों से दिल्ली जैसे रेड जोन में बिताने के बाद अब सीधे जनता के बीच पहुंच गई है, वह भी भारी भीड़ लेकर गांवों मे भ्रमण कर रही है।
वहीं यमकेश्वर के जिला पंचायत सदस्य उमरोली ने भी देहरादून रेड जोन में 3 महीने बिताने के बाद सीधे जनता के बीच जाकर वजीर इकट्ठा करके लॉकडॉन का उल्लंघन किया।
अब सवाल यह है कि जब सरकार के विधायक ही जनता के बीच ऐसे जाएंगे तो आम जनता का क्या हाल होगा, व अगर गांव में कल कोई बात हो जाए तो जिम्मेदारी किसकी होगी।क्या नियम व कानून आम जनता के लिए ही बनाए जाते हैं !
“मैअपने क्षेत्र में ही हूं और अपने क्षेत्र से आई हूं,क्या मैंअपने घर नही जा सकती” —
—–ऋतु खण्डूरी विधायक, यमकेश्वर
“मेरे संज्ञान में इस प्रकार का कोई मामला नही है,मामले की जांच की जाएगी।”
श्याम सिंह राणा – उपजिलाधिकारी यमकेश्वर