उत्तराखंड में लगातार आउटसोर्स कर्मियों द्वारा एजेंसी पर अनियमितताओं के आरोप लगते रहे हैं जिसका समाधान अभी तक भी इसी तरीके से नहीं हुआ है।
अब आउटसोर्स कर्मचारियों की शिकायतों का समाधान न करने के चलते महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास ने आउट सोर्स एजेंसी टीडीएस मैनेजमेंट कंसल्टेंट (प्रा.) लिमिटेड और ए. स्क्वायर के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए एजेंसी को ब्लैक लिस्ट तथा मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी देते हुए एक जरूरी पत्र भेजा है।
विभाग ने कंपनी को भेजे गए पत्र में मानदेय,ईपीएफ,जीएसटी तथा आउट सोर्स कर्मियों से लिए गए सिक्योरिटी का पूर्ण विवरण पेश करने को कहा है।
टीडीएस और ए. स्क्वायर का चयन निविदा के द्वारा वर्ष-2019 से वर्ष 2020 तक किया गया। लेकिन इस एजेंसी ने उस दौरान नियुक्त कर्मियों को उनके कार्यकाल का पूर्ण भुगतान आज तक नहीं किया है।
इसके अलावा कंपनी ने स्व.निर्मला सिंंह सेवा समिति के खाते में नियुक्ति के समय सिक्योरिटी के रूप में धनराशि जमा कराई थी जिसका भी भुगतान एजेंसी ने आज तक नहीं किया है। इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कंपनी ने कर्मचारी भविष्य निधि भी जमा नहीं किया है।
जबकि सरकार ने कंपनी को कार्मिकों को वेतन के पैसे समय पर दिए हैं। कई तरह की शिकायतें मिलने के बाद महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास अब कंपनी के खिलाफ सख्त कदम उठाने की तैयारी कर चुका है।