कोसी मे गिरी बोलेरो। दो की मौत, छह घायल
रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। उत्तराखंड में नैनीताल जिले के भवाली से अल्मोंड़ा एनएच (ई) में मंगलवार देररात काकड़ीघाट कोसी नदी में एक बोलेरो टैक्सी वाहन अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन में सवार 6 अन्य लोग घायल हो गए। बता दें कि, मंगलवार देररात हुई इस घटना की सूचना मिलते ही खैरना चौकी पुलिस ने 108 स्वास्थ्य सेवा की मदद से घायलों को निकालकर गरमपानी सीएचसी में भर्ती कराया।
हल्द्वानी से बागेश्वर को जा रही बोलेरो कार रात तीन बजे के लगभग काकड़ीघाट के पास पहुंचे ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया गया है कि, वाहन का स्टेरिंग लॉक होने से ब्रेक नही आए और वाहन कोसी नदी में जा गिरी। पुलिस की छानबीन में मृतक का आधार मिला, जिसमें मुम्बई निवासी 39 वर्षीय मोहम्मद रफी शेख और रामपुर निवासी 19 वर्षीय अरमान नबी हुसैन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।