ब्रेकिंग हादसा : ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौके पर मौत

रिपोर्ट / राजकुमार परिहार

उत्तराखंड में हादसे रुकने के नाम ही नहीं ले रहे हैंl लगातार हादसों की खबरें आती रहती हैंl

अभी एक अल्टो गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना आ रही हैl

तहसीलदार गरुड़ से प्राप्त सूचना के अनुसार एक आल्टो वाहन संख्या UK11TA 2202  जगह – भकुंधार, ग्राम मैग्डिस्टेट के निकट दुघर्टनाग्रस्त हो गया है ।जिसमे 02 लोगों की मौके में मृत्यु हो गयी है।

मृतकों के नाम: 

1.बलवीर सिंह s/o हरी मोहन सिंह उम्र 32, छत्यानी

2.मंगल नाथ s/o राम नाथ उम्र 43, रोल्याणा 

घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके के लिए रवाना हो गयी है।

 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts