Ad
Ad

ब्रेकिंग न्यूज़: देर रात खाई में गिरी कार,ग्राम प्रधान सहित दो लोगों की मौत,दो घायल

अनुज नेगी
पौड़ी।जनपद पौड़ी के पोखड़ा ब्लॉक में मंगलवार को देर रात दर्दनाक हादसा हो गया।
पोखड़ा – बैजरो मार्ग पर मटगल धार के पास एक UK15 B 8346 की मारुति कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जहा पुलिस प्रशासन व स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया,हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को 108 सेवा के माध्यम से कोटद्वार रेफर कर दिया गया,जिसमे मृतक ग्राम प्रधान प्रीतम सिंह पुत्र महिपाल सिंह उम्र 45 निवासी मटगल,अनूप सिंह पुत्र शिव चरण सिंह उम्र 46 निवासी मटगल,वही घायल व्यक्ति प्रेम सिह पुत्र कुंदन सिह निवासी मटगल , कृपाल सिंह पुत्र ध्यान सिह उम्र 67 निवासी मटगल है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!