बड़ी खबर : यहां हुआ पथराव। लगाया कर्फ्यू। दंगाइयों को गोली मारने के आदेश

रिपोर्ट : मुकेश कुमार

हल्द्वानी: जिला प्रशासन और हल्द्वानी नगर निगम ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के मलिक के बगीचे में अवैध रूप से बने मस्जिद और मदरसे पर बुलडोजर चलाया है।

भारी विरोध के बीच जिला प्रशासन लोगों की एक नहीं सुनी और मस्जिद और मदरसे को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। 

बताते चले कि हल्द्वानी स्थित बनभूलपुरा मलिक के बगीचे में अवैध रूप से बने भवनों को नगर निगम जिला प्रशासन के सहयोग से कुछ दिन पहले ध्वस्त कर दिया था, जहां मस्जिद और मदरसा को खाली करने के लिए नोटिस जारी किया था ।

मदरसा और मस्जिद संचालक द्वारा किसी तरह से कोई दस्तावेज नहीं दिखाई जाने के बाद जिला प्रशासन ने हटाने के लिए चेतावनी जारी की थी, लेकिन बलपूर्वक पुलिस ने अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई शुरू करती है 

इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रही,जहां लोगों ने छतों के ऊपर से पुलिस के ऊपर पथराव भी किया । इसमें जेसीबी मशीन के शीशे टूट गए और कहीं पुलिसकर्मी मामल  रूप से घायल हुए।

कई स्थानीय लोग भी घायल हुए हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस से गोली भी छोड़ने पड़े।

हल्द्वानी मामले में सीएम ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई।

मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ पुलिस एवं इंटेलिजेंस के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हालात की समीक्षा की।

लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश।

डीएम ने वनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाया।

दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश।

साथ ही पूरे इलाके में कर्फ्यू के भी आदेश दिए गए हैं।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!