Ad
Ad

खबर का असर: नियमों की अनदेखी करने वाले अधिकारियों को पड़ी मुंह की खानी । निविदा निरस्त कर पुनः पड़ी छपवानी

पुरोला । 29 अप्रैल 2023

नीरज उत्तराखंडी 

निविदा में नियमों की अनदेखी की खबर पर लगी मुहर

 जोड़- तोड़ करने में विफल रहे विभागीय अधिकारियों को निविदां निरस्त कर दुबारा छपवानी पड़ी। 

वही टेंडर निरस्त होने पर जो अधिकारी यह बयान दे रहे थे कि निविदा में नियमों का पालन किया गया उनकी भूमिका  सवालों के घेरे में है । 

बताते चलें कि मामला जल संस्थान द्वारा  मोरी ब्लाक में  जल जीवन मिशन के अंतर्गत कासला गांव से  छानिका  तोक तक पेयजल लाइन निर्माण के लिए आमंत्रित निविदां में  नियमों की अनदेखी किए जाने का है।  मामले में पीड़ित ठेकेदार विजय सिंह  ने  निविदा में  नियमों की अनदेखी किए  जाने का आरोप लगाते हुए  सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई । 

विगत शुक्रवार को पर्वत जन न्यूज पोर्टल ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था । खबर का असर यह हुआ कि आज जल संस्थान को निविदां निरस्त कर दुबारा छपवानी पड़ी।शुक्रवार को समाचार छपने के बाद विभाग में हडकम्प मंच गया ।

ये था समाचार: 

बड़ी खबर: हर घर नल से जल योजना पर विभागीय अधिकारी लगा रहे पलीता , पढ़िए एक खास रिपोर्ट

https://parvatjan.com/today-hindi-news-of-uttarakhand/

और विभाग के अधिकारी व ठेकेदार शिकायतकर्ता पर समझौता का दबाव बनाते रहे। लेकिन सफल नहीं हुए परिणाम यह हुआ  की विभाग को  पेयजल योजना का टेंडर  निरस्त कर दुबारा लगाना पड़ा। इस पर पीड़ित ठेकेदार ने राहत की सांस ली है और निष्पक्ष खबर प्रकाशित करने के लिए पर्वत जन न्यूज पोर्टल का आभार जताया है।

 

- Advertisment -

Related Posts