बी०एस० नेगी महिला पोलिटेक्निक को ‘सेकेन्ड बेस्ट मार्चिंग कन्टेन्जेंट’ के रूप में पुरस्कृत किया गया।
बी०एस० नेगी महिला पोलिटेक्निक में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया तथा झण्डारोहण कार्यक्रम हुआ ।
तत्पश्चात अम्बेडकर स्टेडियम, ओएनजीसी में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में पूर्व की भांति बी० एस० नेगी महिला पोलिटेक्निक की छात्राओं ने भागीदारी की । संस्थान की छात्राओं ने परेड में हिस्सा लिया और ‘सेकेन्ड बेस्ट मार्चिंग कन्टेन्जेंट’ की ट्रॉफी जीत कर संस्थान का गौरव बढ़ाया ।
इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष श्री हर्षमणि व्यास ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए उनके प्रयास की सराहना की । इस कार्यक्रम में संस्थान की शिक्षिकाएं श्रीमती पूनम भंडारी तथा श्रीमती संध्या लिम्बू भी उपस्थित हुए ।