राज्य के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को बड़ा झटका देते हुए भाजपा से छ: साल के लिए निष्कासित कर दिया गया हैं । टिकट को लगातार दबाव बना रहे हरक सिंह रावत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की बड़ी कार्रवाई की हैं ।
विधानसभा चुनाव से पहले हरक सिंह रावत के बीजेपी से बर्खास्त होने से सियासी हलचल होना तो तय हैं ।
सीएम धामी ने हरक सिंह रावत को मंत्रिमंडल से भी बर्खास्त कर दिया हैं । साथ ही हरक को बीजेपी की प्राथमिकता सदस्यता से भी छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।
दरअसल, कांग्रेसी नेताओ से पिछले लंबे समय से ही कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की मुलाकाते हो रही थी इसके साथ ही उनके कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाएं भी गर्म चल रही थी जिसे देखते हुए सीएम धामी ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ के बड़ा फैसला लिया है ।
अब भाजपा के इस कदम से कितना फायदा या नुकसान डबल इंजन सरकार को झेलना पड़ेगा ये देखने लायक होगा ।