उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा को मारने की सुपारी 20 लाख रुपए में एक सूटर को दी गई थी जिसका पुलिस ने खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी हीरा सिंह ने बताया कि उसने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या के लिए एक शूटर को 20 लाख रुपए की सुपारी दी थी।
हत्या की साजिश में गिरफ्तार किए गए आरोपी हीरा सिंह, सतनाम सिंह,अजीज उर्फ गुड्डू और हरभजन सिंह है।
आरोपी हीरा सिंह ने बताया कि मेरा अवैध खनन का काम धन्धा बन्द हो गया था और सरकारी जमीन से गेहूं चोरी के मामले में मुझे जेल डाला गया था। हीरा सिंह ने बताया कि उसे शक था कि ये सब कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की वजह से हुआ है। उसने सौरभ बहुगुणा को जान से मारने की ठान ली थी। इसके लिए उसने हल्द्वानी जेल में पहले से बन्द सतनाम सिंह से बात की। उसने जेल से बाहर आने के बाद हरभजन सिंह के साथ अजीज उर्फ गुड्डू से मिलने को कहा।
जेल से जमानत मिलने पर हीरा सिंह, हरभजन और अजीज उर्फ गुड्डू से मिला। 20 लाख रुपए में मंत्री को ठिकाने लगाने की बात तय हुयीं। इसके लिए 5 लाख 70 हजार रूपये एडवांस दिये बाकी काम होने के बाद देने को कहा। हीरा सिंह ने बताया कि इसके बाद वह मंत्री बहुगुणा की सभाओं में जाकर उनकी गतिविधियों की सूचना अजीज उर्फ गुड्डू को देने लगा।
सतनाम बोला, उसने हीरा को गुड्डू से मिलाया
गिरफ्तार दूसरे आरोपी सतनाम सिंह उर्फ सत्ता ने पुलिस को बताया कि हल्द्वानी जेल में उसने हीरा को जेल से निकलकर हरभजन सिंह के जरिए अजीज उर्फ गुड्डू से मिलने को कहा था। पैरोल में जेल से बाहर हीरा सिंह मुझसे और हरभजन सिंह से मिला। उसने बताया कि उसने काम कराने के लिए अजीज उर्फ गुड्डू को 5.70 लाख रूपये दिये हैं।
एडवांस में मिली रकम में से गुड्डू ने 3 लाख खर्च किए
तीसरे गिरफ्तार आरोपी अजीज उर्फ गुड्डू ने बताया कि उसे हरभजन सिंह ने हीरा सिंह से मिलवाया था। काम करवाने के लिए 20 लाख रूपये देने तय हुए। हीरा ने उसे 5.70 लाख रुपए एडवांस में दिए। बाकी रकम काम पूरा होने के बाद देना तय हुआ। गुड्डू के अनुसार इस काम के लिए उसने कुछ लोगों को तैयार किया था, किन्तु काफी समय तक काम नहीं हुआ तो वह खुद भी परेशान होने लगा। इस बीच उसने ₹3 लाख अपनी मां के इलाज में खर्च कर दिये थे।
पुलिस ने गिरफ्तार अजीज उर्फ गुड्डू के कब्जे से 2.70 लाख रूपये जबकि हीरा सिंह के कब्जे से स्विफ्ट कार से 8600 रुपये बरामद किए गए।