स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
हिंदी मीडियम स्कूल के बच्चों के लिए अंग्रेजी को लेकर एक खुशखबरी ये है कि, अटल उत्कृष्ट राजकीय विद्यालय योजना के तहत सरकारी स्कूलों में सी.बी.एस.ई.पैटर्न से अंग्रेजी पढ़ाई जाएगी । यानी कि अब हिंदी मीडियम के बच्चे भी फर्राटेदार अंग्रेजी बोल सकेंगे ।
उत्तराखंड के माध्यमिक शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सरस्वती की मूर्ति का अनावरण करके अटल उत्कृष्ट राजकीय विद्यालय योजना का शुभारंभ किया ।
मंत्री ने नैनीताल के जी.जी.आई.सी.स्कूल से भीमताल बॉयज स्कूल, बेतालघाट बॉयज स्कूल, जितुवा पीपल को-एड स्कूल, ढोकाने को-एड स्कूल का भी उद्घाटन किया गया । ये सभी स्कूल उत्तराखंड बोर्ड के साथ सी.बी.एस.सी.पैटर्न पर अंग्रेजी माध्यम स्कूल बनाए जा रहे हैं ।
इन स्कूलों में अब स्मार्ट कक्षाएं, ई लर्निंग, सी.सी.टी.वी.प्रत्येक कक्ष और कक्षा में, डायनिंग रूम, हाई टैक पुस्तकालय, बिजली, पानी, शौचालय की उचित व्यवस्था, उपचारात्मक शिक्षण की व्यवस्था, स्टूडेंट पुलिस कैडेट, लीगल लिट्रेसी क्लब, एन.एस.एस., रोजगार पार्क शिक्षा, एस्ट्रोनॉमी क्लब, उचित शैक्षिक वातावरण, युथ एवं इको क्लब, बाल सखा प्रकोष्ठ, खेल मैदान समेत खेल सामग्री, कक्षा 6 से 8 में निःशुल्क प्रवेश, कक्षा नौ की छात्राओं के लिए मुफ्त साइकिल और कम्प्यूटर शिक्षा समेत कुल 22 सुविधाएं दी जाएंगी।
मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि आम लोगों की इच्छा के अनुसार उनके बच्चों को सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी शिक्षा दी जाएगी और निजी स्कूलों की फीस वहांनाहीं कर पाने वालों को परेशानी नहीं होगी ।