चमोली के जिला मुख्यालय गोपेश्वर स्थित पुलिस मैदान में एक हेलीकाप्टर ने उस वक्त लैंडिंग की जब वंहा पर क्रिकेट टूर्नामेंट का के मैच चल रहे थे।मैदान की तरफ हैलीकॉप्टर को आते देख बैटिंग और फील्डिंग कर रहे खिलाड़ी भाग खड़े हुए।हैलीकॉप्टर लैंड होने के बाद मैदान में मौजूद खिलाड़ी हेलीकाप्टर का मोबाइल से वीडियो बनाने लगे।
देखिए वीडियो
इतने में मैदान के पास स्थित गोपेश्वर पुलिस थाने को भी हेलीकॉप्टर लैंड होने की सूचना प्राप्त हुई ,जिसके बाद पुलिस के जवानों ने खिलाड़ियों को मैदान से दूर जाने को कहा।तब हेलीकाप्टर से तीन लोग बाहर निकले,जिनमे से एक हेरिटेज कंपनी के सीईओ रोहित माथुर जो कि इन दिनों ज़िला कारागार से तबियत बिगड़ने पर जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती है,का वकील बताया जा रहा है।
ज़िलामुख्यालय गोपेश्वर के पुलिस मैदान में हेलीकाप्टर लैंड हुआ ,करीब आधे घंटे तक मैदान में खड़ा भी रहा लेकिन इस दौरान हेलीकॉटर लैंडिंग की न डीएम को खबर लगी और न ही एसपी को ,अब सवाल यह उठता है कि सुरक्षा नियमो को धत्ता बताते हुए किसकी अनुमति से यह हैलीकॉप्टर लैंड हुआ और थोड़ा रुकने के बाद टेकऑफ भी हो गया।
बता दे कि चमोली जनपद सीमांत जनपद है और यंहा से भारत -चीन की सीमा भी जुड़ी हुई है ,ऐसे में बगैर अनुमति हेलिकॉप्टर का लैंड होना सुरक्षा में सेंध भी मानी जा सकती है ।
मामले पर पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत चौहान का कहना है कि हेलीकाप्टर लैंडिंग से सम्बंधित अनुमति के लिए आवेदन किया गया था,लेकिन अनुमिति मिली या नही इसकी जानकारी नही है।
वंही मामले पर ज़िलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया का कहना है कि हेलीकाप्टर लैंडिंग जैसी कोई जानकारी अभी तक प्रशासन के पास नही है ।जानकारी जुटाने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा।