प्रदेश में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग की मानें तो 17 जुलाई तक प्रदेश में बारिश भारी के आसार हैं। पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में भी कई दौर की तेज बारिश हो सकती है।
प्रदेश के चार जिलों में आज भी भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अल्मोड़ा, टिहरी, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार जिले के कुछ इलाकों में भी कई दौर की तेज बारिश हो सकती है।
weather Uttarakhand,weather uttarakhand dehradun,weather uttarakhand almora,weather uttarakhand ramnagar,weather uttarakhand today,weather uttarakhand haldwani,weather uttarakhand pithoragarh,weather uttarakhand nainital,weather uttarakhand udham singh nagar
देहरादून के कई इलाकों में खबर लिखें जाने तक हलकी बारिश देखने को भी मिली हैं।
वहीं बारिश और मलबा आने की वजह से बीते दो दिन में कुल 116 रास्ते बाधित हो गए, जिनमें 55 रास्तों को शनिवार को खोल दिया गया।
हालांकि, 61 मार्ग अभी अवरुद्ध हैं, उन पर काम चल रहा है। इनमें दो राज्य मार्ग, चार मुुख्य जिला मार्ग, दो अन्य जिला मार्ग और 53 ग्रामीण मार्ग हैं।