Ad
Ad

डीएम बंसल ने खुद चढ़ा पहाड़:  चकराता में नए CHC के लिए देखी जगह । जल्द भेजा जाएगा प्रस्ताव

देहरादून, जुलाई 2025। नीरज उत्तराखंडी 
चकराता क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के लिए प्रस्तावित नए स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया।

डीएम स्वयं पहाड़ी चढ़कर मौके पर पहुंचे और ग्वासा पुल (डाकरा) के पास चयनित भूमि का भौतिक निरीक्षण किया। यह निर्णय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के अनुरूप जनहित में लिया जा रहा है।

नए CHC के लिए भेजा जाएगा विस्तृत प्रस्ताव

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि प्रस्तावित स्थल पर ओपीडी, फार्मेसी, ऑपरेशन थियेटर, वार्ड, लैब, पंजीकरण, दवा वितरण और डॉक्टर आवास के लिए पर्याप्त जगह होगी। जल्द ही शासन को विस्तृत प्लान, प्रस्ताव और आख्या भेजी जाएगी।

वर्तमान सीएचसी संकरी जगह में स्थित है और छावनी परिषद के कानूनों के कारण सीमित विकास संभव है। इसी को ध्यान में रखते हुए नए CHC का प्लान तैयार किया जा रहा है।

विद्यमान सीएचसी को भी किया जा रहा है आधुनिक

डीएम ने मौजूदा सीएचसी की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पंजीकरण काउंटर, ओपीडी, महिला प्रसव कक्ष, औषधि भंडार, आपातकालीन कक्ष और एक्सरे कक्ष की स्थिति देखी।

वर्तमान सुविधाओं को उन्नत करने के निर्देश दिए गए। महिला प्रसव कक्ष में एलईडी फोकस लाइट लगाने के लिए मौके पर ही फंड स्वीकृत किया गया।

पंजीकरण और दवा वितरण काउंटर होंगे विस्तारित

पंजीकरण और दवा वितरण काउंटर के लिए जगह की कमी को देखते हुए उनके विस्तारीकरण का आदेश दिया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि इन कार्यों के लिए तुरंत प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत किया जाए।

साथ ही आरवीजी एक्सरे मशीन को शीघ्र मरम्मत कराने, लाइटिंग की समस्या को दूर करने हेतु इंजीनियरिंग प्रस्ताव तैयार कर बजट मांगा जाएगा।

भूमि सीमांकन और जियोलॉजिकल सर्वे के निर्देश

डीएम बंसल ने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि नए CHC के लिए चिन्हित भूमि का सीमांकन शीघ्र किया जाए। साथ ही जियोलॉजिकल सर्वे और मृदा परीक्षण भी कराया जाए, ताकि निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ हो सके।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम.के. शर्मा, एसीएमओ डॉ. दिनेश चौहान समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

स्थान परिवर्तन पर स्थानीय जनता ने जताई आपत्ति

स्थानीय निवासियों ने छावनी बाजार से CHC को ग्वासा पुल शिफ्ट किए जाने पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित स्थल पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा नहीं है और अन्य गांवों से पहुंचना मुश्किल होगा।

लोगों ने एंबुलेंस और मरीजों की आवाजाही में आ रही समस्याओं की जानकारी भी डीएम को दी। इस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जो भी निर्णय होगा, वह जनहित को ध्यान में रखकर ही लिया जाएगा।

Read Next Article Scroll Down
- Advertisment -

Related Posts