कमल जगाती/नैनीताल
उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिह और वित्त सचिव अमित नेगी ने भवाली स्थित टी.बी.(क्षय रोग) हॉस्पिटल और संवेदनशील बलिया नाले का निरीक्षण किया। उन्होंने जल्द इन समस्याओं का समाधान करने की बात भी कही।
इस दौरन मीडिया से बात करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि बलिया नाला में होने वाले अल्पकालिक कार्य प्रगति पर हैं और इनकी समीक्षा भी समय समय पर की जा रही है। उन्होंने कहा कि बलियानाला में जापान की कंपनी जायका द्वारा 3 विकल्प दिए गए हैं। कहा कि इस योजना पर कार्य किया जाना है और जिन दो ढलानों में सबसे ज्यादा खतरा बना हुआ है उसका निराकरण कर स्थायी समाधान किया जाएगा। नैनीझील और बलियानाला क्षेत्र की स्थिरता बचाकर पूरे क्षेत्र को बचाया जा सकता है।
वहीं टी.बी.सेनिटोरियम पर बोलते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि टी.बी.के ईलाज के लिए सेनिटोरियम स्थापित किया गया था, लेकिन आज के दौर में अधिकांश अस्पतालों मे टी.बी.के बेहतर इलाज की सुविधायें उपलब्ध है। अब हर जगह टी.बी.का ईलाज उपलब्ध होने के कारण सरकार सेनीटोरियम का उपयोग किसी दूसरे जनहित के कार्य किये जाने के लिए मंथन कर रही है । इससे जनता को अधिक से अधिक लाभ मिल सकेगा।