अनुज नेगी,देहरादून।
युवती की स्थिति फिलहाल स्थिर बनी हुई है। उसका सैंपल लेकर पुणे स्थित नेशनल वायरॉलजी इंस्टीट्यूट भेजा गया है। तीन से चार दिन में उसके सैंपल की रिपोर्ट आने की उम्मीद है।
सीएमओ डॉ मीनाक्षी जोशी ने बताया कि उन्हें एम्स प्रशासन से सूचना मिली थी कि दून निवासी युवती को कोरोना वायरस के लक्षण होने पर भर्ती कराया गया है। इस पर सीएमओ ने एसीएमओ डॉ एनके त्यागी की टीम को एम्स में युवती का सैंपल लेने के लिए भेजा। एसीएमओ डॉ त्यागी ने बताया कि उक्त युवती चीन के वुहान प्रांत में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। युवती बीती 16 जनवरी को देहरादून अपने घर लौटी थी। बीते तीन चार दिनों से खांसी, जुकाम, बुखार की शिकायत थी जिस पर परिजन पहले उसे देहरादून में ही निजी अस्पताल में ले गए जहां से डॉक्टरों ने बीती शाम उसे एम्स जाने की सलाह दी थी। बताया कि युवती का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है।
क्या है कोरोना वायरस
कोरोना वायरस संक्रमण एक विषाणुजनित रोग है।
कोरोना वायरस के लक्षण
बुखार, खांसी-जुकाम, गले में खरास। हालत ज्यादा गंभीर होने पर इंसान को सांस लेने में तकलीफ और न्यूमोनिया होने लगता है।