नेतृत्व परिवर्तन की सभी अटकलों के बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज दिल्ली से जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं और देहरादून के लिए निकल गए है । आज शाम को उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात का समय मांगा है।
सूत्रों की मानें तो दून पहुंचे त्रिवेंद्र शाम को राज्यपाल से मुलाकात करके अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं।हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि इस मुलाकात को शिष्टाचार का नाम दिया जाएगा या फिर वह अपना इस्तीफा सौंपेंगे !
दिल्ली पहुँचे त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से देर रात बैठक की थी| करीब 50 मिनट चली बैठक में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जेपी नड्डा से सियासी घटनाक्रम पर बातचीत की | जिसके बाद आज 11 बजे त्रिवेंद्र देहरादून पहुँचे |और आज शाम राज्यपाल से मुलाकात करेंगे |