आधे दिन के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने सभा कक्ष में फरियादियों की समस्याएं सुनी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पिछले दिनों यह फरमान सुनाया था कि जनता की समस्याओं को सुनने के लिए बुधवार को सभी मंत्री विधानसभा में आधे दिन तक बैठेंगे और बृहस्पतिवार को सभी मंत्री तथा मुख्यमंत्री पूरे दिन भर विधानसभा में बैठकर जनता की समस्याएं सुनेंगे और उनका निस्तारण करेंगे।
हालांकि पहले दिन बुधवार को एक भी मंत्री विधानसभा में नहीं बैठे, जबकि मुख्यमंत्री जरूर विधानसभा पहुंचकर जनता और विभागीय अधिकारियों से मिले।
आज बृहस्पतिवार के दिन एकमात्र कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य विधानसभा पहुंच कर जनता से रूबरू हुए इससे पहले वह अपने यमुना कॉलोनी स्थित आवास पर भी फरियादियों से मिले।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आधे दिन के बाद आकर जनता की समस्याएं सुनी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज मध्यांतर से पहले केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री वीके सिंह के साथ ऑल वेदर रोड के हवाई निरीक्षण में शामिल थे।
फरमान के दूसरे दिन भी यशपाल आर्य को छोड़कर शेष सभी मंत्रियों ने विधानसभा भवन में बैठने से गुरेज किया हालांकि सभी अपने-अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के चलते देहरादून से बाहर बताए जा रहे हैं।
देखने वाली बात यह होगी कि अगले सप्ताह के बुधवार और बृहस्पतिवार अर्थात 26 और 27 फरवरी को कितने मंत्री मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ विधानसभा में बैठकर जन समस्याओं को सुनते हैं !
इससे पहले भाजपा प्रदेश कार्यालय में लगने वाला मंत्रियों का जनता दरबार फ्लॉप शो साबित हो चुका है। यह भी देखने वाली बात होगी कि सरकार पिछले अनुभवों से क्या सबक लेती है !