देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सांस लेने में तकलीफ के चलते डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया, जहां विशेषज्ञों की एक टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है।
स्वास्थ्य को लेकर पहले से थीं दिक्कतें
सूत्रों के मुताबिक, हरीश रावत पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। मंगलवार देर रात उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
हालत स्थिर, डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में
अस्पताल प्रशासन के अनुसार, फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है, लेकिन उन्हें अभी चिकित्सा टीम की निगरानी में रखा जाएगा। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी स्थिति में सुधार के लिए सभी जरूरी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
नेताओं और समर्थकों ने की स्वस्थ होने की कामना
हरीश रावत के बीमार होने की खबर फैलते ही उत्तराखंड के कई नेताओं और उनके समर्थकों ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। राजनीति में बेहद सक्रिय रहने वाले हरीश रावत प्रदेश की कांग्रेस राजनीति में एक महत्वपूर्ण चेहरा हैं और जनता के बीच उनकी लोकप्रियता बनी हुई है।