बिग ब्रेकिंग : कांग्रेस के पूर्व विधायक ने दिया इस्तीफा, करेंगे भाजपा ज्वाइन

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव से पहले सियासी उठा पठक लगातार जारी है। उत्तराखंड में चुनावी माहौल को देखते हुए सियासत पूरे तरीके से गरमाई हुई है।

कई बड़े नेता कांग्रेस को छोड़ भाजपा का दामन थाम चुके हैं। कांग्रेस को छोड़ भाजपा में जाने वाले नेताओं में ऐसे कई नाम शामिल है जो चुनाव का नतीजा बदलने का बड़ा कारण बन सकते हैं।

कई दिनों से यह अटकन लगाई जा रही थी कि पूर्व विधायक विजय पाल सिंह सजीवन कांग्रेस छोड़ने वाले हैं। 

अब इस बात की पुष्टि हो गई है उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को अपना त्यागपत्र भेज दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सजवान जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकते हैं।
उत्तराखंड कांग्रेस के दिग्गज वरिष्ठ नेता दो बार के विधायक गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने अपने सभी दायित्वों से मुक्त होकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
पार्टी अध्यक्ष करन महारा क़ो लिखे पत्र मे उन्होंने कहा कि “आज दिनांक 15.03.2024 को मैं व्यक्तिगत कारणों से अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के समस्त दायित्वों से मुक्त होकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र प्रेषित कर रहा हूँ।”

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!