राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड ने की अंकिता को न्याय दिलाने की मांग

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड बहन अंकिता को न्याय दिलाने के लिए सरकार को पत्र लिखेगी। प्रदेश अध्यक्ष दिव्य नौटियाल जी ने आरोपी को सजा दिलाने की सरकार से मांग की है ।

उन्होंने कहा कि हम सबका कर्तव्य है। गुनेहगार किसी भी नेता का बेटा हो,ऐसी सजा मिले जो भविष्य के लिए एक नजीर बनें।ऐसे कु कृत्य करने वालों को कठोर  से कठोर सजा मिलनी चाहिए।। 

उन्होंने आगे कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी 5 दिन से लापता बहिन अंकिता की खबर होने के बाद भी आप स्टेडियम में मैच का लुफ्त उठा रहे थे। रेखा आर्य महिला बाल विकास मंत्री जी आपने कहा था मेरे खून का एक कतरा इस प्रदेश के काम आए करो कुछ इस बेटी को न्याय दिलाने के लिए। महिला आयोग की अध्यक्षा जी बेटियों और महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय की सुद्ध लो और पुलकित आर्य और उसके साथियों को ऐसी सजा दिलाओ कि भविष्य में कोई गुनाह करने की सोचे भी न।

राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने पटवारी की भी जाँच सोने की मांग की।

प्रदेश सचिव संजय गैरोला ने कहा है कि सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करती है  अगर सरकार द्वारा जल्दी जांच नही की गई तो आंदोलन किया जाएगा। आरोपी का कोई धर्म नही होता कोई जाति नहीं होती वह केवल आरोपी होता है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts