एम्स के बाहर सड़क के गड्ढों में कांग्रेसियों ने की धान की रोपाई
रिपोर्ट- जगदम्बा कोठारी
ऋषिकेश। डेढ़ पूर्व सीवर लाइन निर्माण के लिए खोदी गयी एम्स के बाहर सड़क की अभी तक मरम्मत नहीं हो सकी है। आलम यह है कि, एम्स परिसर के मुख्य गेट से लेकर लगभग 1 किलोमीटर तक यह सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। यहां सड़क पर इतने गढ्ढे है कि, अक्सर गर्भवती महिलाओं की एम्बुलेंस तक इन गढ्ढों में फंस चुकी है। इसी क्षतिग्रस्त एम्स रोड़ के निर्माण की मांग को लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर गड्ढों में धान की रोपाई करी और स्थानीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एम्स रोड़ में गड्ढों से हुए जलभराव में धान की रोपाई करी। कांग्रेस पूर्व प्रदेश सचिव दीपक प्रताप जाटव ने स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल पर आरोप लगाया है कि “लंबे समय से इस सड़क की सुधारी करण की मांग हो रही है और स्थानीय विधायक जानबूझकर इस सड़क का निर्माण नहीं होने देना चाह रहे हैं। विधायक जी का कहना है कि इस एरिया से मुझे वोट नहीं पड़े। इसी कारण इस सड़क की मरम्मत नहीं हो पा रही है। लेकिन विधायक जी की मनमानी के खिलाफ कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी और यदि शीघ्र सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया गया तो कांग्रेस को उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा”। इस दौरान उनके साथ राजपाल खरोला, गणेश गोयल, हरिराम वर्मा, गंभीर सिंह, महिमानंद, शांति सेमवाल, सोनू पांडे समेत आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
शहर की सबसे व्यस्ततम सड़क है यह
यहां बता दें कि एम्स सड़क ऋषिकेश के कोयल घाटी तिराहे से शुरू होकर आईडीपीएल के सिटी गेट नंबर दो पर समाप्त होते हुए हरिद्वार हाईवे पर मिलती है। यह सड़क एम्स संस्थान के मुख्य गेट के बाहर लगभग 1 किलोमीटर तक बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। सड़क पर गहरे गहरे गड्ढे हैं जिनमें बरसात होने पर जलभराव हो जाता है और अक्सर इसमें वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। मरीजों को ला रही एंबुलेंस को भी इन्हीं गड्ढों से ठोकर खाकर जाना पड़ता है। जिससे मरीज को अतिरिक्त तकलीफ पहुंचती है।
लगभग डेढ़ वर्ष पहले सीवर निर्माण कार्य के लिए सड़क को खोदा गया था। लेकिन निर्माण कार्य समाप्त होने के बाद सड़क को दोबारा से नहीं बनाया गया। स्थानीय जनता लंबे समय से सड़क के पुनर्निर्माण की मांग को रही है स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल पर इसकी अनदेखी करने का आरोप शुरू से ही लगते रहे हैं।
वहीं इस पूरे प्रकरण पर स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि कोयल घाटी से एम्स की ओर सड़क निर्माण कार्य शुरू हो गया है, पत्थर बिछाये जा रहे हैं। जल्द ही एम्स की यह सड़क अपने नए अस्तित्व में आ जाएगी।