इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल
आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आहवाहन पर व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर बढ़ती महंगाई के खिलाफ दुगड्डा पेट्रोल पंप पर जाकर धरना प्रदर्शन किया और मोदी सरकार से मांग की कि, पेट्रोल व डीजल के दाम कम किये जायें क्योंकि आम आदमी निरन्तर बढ़ते दामों से परेशान है।
भाजपा सरकार द्वारा निरंतर पेट्रोल व डीजल के दामों में वृद्धि की जा रही है, आज पेट्रोल 90 से 100 रुपये प्रति लीटर पहुच गया। इसका सीधा असर आम जनमानस की जेब पर पड़ रहा है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आज पेट्रोल पंप (दुगड्डा) पर एकत्रित होकर महिला काँग्रेस की राष्ट्रीय सचिव ज्योति रौतेला जी के नेतृत्व में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर जयहरीखाल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष होशियार सिंह नेगी जी, अतीत थापा जी, युवा काँग्रेस लैंसडौन विधानसभा अध्यक्ष सौरव नेगी जी, आलोक मोहन, शैलेश रावत, गौरव पुंडीर, मोहम्मद दानिश समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।