स्टोरी( कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के किच्छा में वर्षों पुरानी इस्तेमाल की गई कोरोना टेस्ट किट दोबारा इस्तेमाल करते पकड़ा गया ठेकेदार । स्वास्थ्य विभाग ने उत्तर प्रदेश की सीमा में टेस्टिंग के लिए लगाए गए कैंप में छापेमारी करी और आठ लोगों को हिरासत में ले लिया।
उधम सिंह नगर जिले में कोरोना रैपिड टैस्ट किट और टैस्टिंग में गड़बड़ी को लेकर स्वास्थ्य विभाग के पास लगातार शिकायतें आ रही थी । मंगलवार शाम सी.एम.ओ.के नेतृत्व में एक टीम टेस्टिंग सेंटर जा पहुंची ।
जांच में ठेके में दी गई कोरोना जांच लैब कर्मियों द्वारा फर्जीवाड़े का बड़ा मामला प्रकाश में आया । यहां फर्जी जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही थी। टीम ने छापा मारकर इस कुल 8 लोगों को हिरासत में ले लिया।
दरअसल स्वास्थ्य विभाग के पास शिकायत आ रही थी, लेकिन इसी बीच एक जानकार ने स्वास्थ्य टेस्ट केंद्र से जानकारी लेकर नॉन टेक्निकल स्टाफ के टेस्ट लेने की सूचना दी । इस पर स्वास्थ्य विभाग ने प्रशासन के साथ मिलकर छापेमारी की । यहां पहले से यूज हो चुकी कीटों को लैब में रखा गया था।
यूज की गई किटों के आधार पर फर्जी रिपोर्ट तैयार की जा रही थी। टीम ने बार्डर में कोरोना की जांच के नाम पर चल रहे इस अवैध गोरख धंधे को पकड़कर 8 लोगो को हिरासत में लिया है। स्वास्थ्य विभाग को मौके से यूज की गई किट का दोबारा प्रयोग होते हुए मिला।