Corona ब्रेकिंग : चमोली में तीन नए पॉजिटिव। कल मरी गर्भवती भी पॉजिटिव। टोटल 248

बड़ी खबर : चमोली में तीन नए कोरोना पॉजिटिव। कल मरी गर्भवती की रिपोर्ट भी पॉजिटिव। टोटल 24

चमोली में तीन और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। यह सभी लोग एक ही परिवार के हैं और दिल्ली से लौटकर अपने गांव गैरसैण के पज्याणा आए थे।

इन्हें गैरसैंण के गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस में आइसोलेट करके रखा गया था।

अब कोरोना संक्रमित  की संख्या 248 हो गई है। इन सभी का सैंपल जांच के लिए श्रीनगर 20 अस्पताल में भेजा गया था। कुछ दिनों पहले जिस व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी ये उसी की पत्नी, बहन और बच्चे हैं। चमोली के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है

इसके अलावा कल देहरादून में जिस गर्भवती की मौत हुई थी, उसकी रिपोर्ट भी कोरोनावायरस पॉजिटिव आई है। कोरोना स्टेट कोऑर्डिनेटर एमएस खत्री में इसकी पुष्टि की है। यह महिला महंत अस्पताल से दून महिला अस्पताल के लिए रेफर की गई थी और महिला के पति और भाई को देर रात अस्पताल में एडमिट किया गया था।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts