भूपत सिंह बिष्ट
उत्तराखंड कोरोना की पहली बुलेटिन 2 बजे वाली रोज की तरह नवीनतम जानकारी से पीछे है। कोरोना आंकड़ा कल के 716 से बढ़कर 727 पर थमा हुआ है और दूसरी व तीसरी बुलेटिन में सही जानकारी बाहर आ पायेगी।
आज 11 मामले देहरादून में 7 व टिहरी में 4 बढ़े हैं। पैंडिंग सैंपल आज बढ़कर 5232 बताये गए हैं जो कि कुल सैंपल का 18.40% है। कुल सैंपल आज तक 28,433 हो चुके हैं – स्वाभाविक है कि परिणाम की प्रतिक्षा में सैंपल देने वालों पर क्या बीत रही होगी ?
कल की बुलेटिन से तुलना करने पर आज 1010 टेस्ट परिणाम प्राप्त हुए हैं और यह कुल सैंपल का 3.55% है।
रिपीट सैंपल 955 कल और आज यथावत हैं – रिपीट सैंपल के निगेटिव आने पर ही कोरोना मरीज को हास्पीटल से छुट्टी मिलती है।
हरिद्वार के पैंडिंग सैंपल – 2311, टिहरी के 714, नैनीताल 641, चमोली 438, देहरादून 275 का बैकलाग बना हुआ है।
सुखद खबर यह है कि अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ व पौड़ी से क्रमश: 86, 36 व 10 टेस्ट परिणाम आने शेष हैं।
खबरें आ रही हैं कि अगले सप्ताह से बैकलाग निपटाने के लिए अवकाश के दिन भी लैब काम करेंगी और प्राइवेट लैब की संख्यां में बढ़ोतरी हो सकती है।
देहरादून की प्राइवेट लैब में आज तक 1678 टेस्ट हुए हैं और 20 टेस्ट पोजिटिव रिकार्ड हुए हैं यानि 1658 टेस्ट निगेटिव हैं। इन 20 पोजिटिव मामलों में 18 देहरादून जनपद में और 2 नैनीताल जनपद में जोड़कर देहरादून 171 व नैनीताल 224 कोरोना मरीज का आंकड़ा बनता है। ऐसा लगता है कि प्राइवेट लैब में पूरे प्रदेश से सैंपल पहुंचते हैं और इन का विवरण जनपदवार उपलब्ध नहीं है।
अब पांचों कोरोना लैब का दैनिक टेस्ट विवरण जारी हो तो लैब कर्मियों की सक्रियता या कमी जग जाहिर हो सकती है।
आज की बुलेटिन में क्वारंटीन का डाटा भी नहीं है, जो कि कल की रिपोर्ट में 33650 बताया गया है। इस डाटा से कोरोना महामारी के बीच प्रवासी और स्थानीय लोगों की सुरक्षा का आभास होता है। हास्पीटल आइशोलेशन का डाटा भी अब इस बुलेटिन में नहीं है।