बड़ी खबर : कोरोना के दो नये मामले । दोनो दून से। कुल 44

देहरादून राजधानी में दो नए कोरोना postive केस। आज़ाद कॉलोनी में रह रहे थे दोनो,पश्चिम बंगाल के है निवासी। अब कुल संख्या हुई 44  जिलाधिकारी श्रीवास्तव ने की पुष्टि। बोले घबराने की बात नही सारी व्यवस्थाएं है पूरी।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक जारी बुलेटिन के अनुसार 334 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 11 मरीज ठीक होकर अब तक घर जा चुके हैं।

मरीजों का आंकड़ा 44 होने के बाद देहरादून की स्थिति और भी अधिक चिंताजनक हो गई है तथा कोरोना संक्रमण के रोकने की दृष्टि से मुख्य सचिव ने भी आदेश जारी कर दिए हैं कि 3 मई तक सरकारी कार्यालय पूर्ववत बंद रहेंगे।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts