लाॅकडाउन पर रोलबैक : सात से एक बजे तक ही खुलेंगी दुकाने

कोरोना लॉकडाउन अपडेट : पर्वतीय जिलों में पहले की तरह ही खुलेंगी दुकानें
प्रदेश के नौ पर्वतीय जिलों में दुकानें पहले की ही तरह सुबह सात बजे से दिन एक बजे तक खुल संकेंगी। ये पर्वतीय जिले हैं, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा और पौड़ी।


केंद्र सरकार द्वारा दुकानों को खोले जाने के संबंध में जारी गाइडलाइन पर चर्चा करने के बाद प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया है।
निर्णय के मुताबिक ग्रीन जोन वाले नौ पर्वतीय जिलों में भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार दुकानों को सुबह सात बजे से दिन एक बजे तक खोला जा सकेगा।

हालांकि शराब की दुकानें और सैलून पहले की तरह बंद रहेंगे।
प्रदेश के बाकी चार जिलों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में पहले की ही तरह स्थिति बनी रहेगी।
मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री ने लोगों से सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts