एक सामान्य व्यक्ति ने “गेट वेल सर्जिकल, सी०एम०आई० हॉस्पिटल के सामने, हरिद्वार रोड, देहरादून” से तीन मास्क 900 रुपये में खरीदे और वह उसकी प्लास्टिक टूटने पर इस्तेमाल भी नही कर पाया। इसके लिये उसने दुकानदार से मास्क का बिल मांगा किन्तु लालच के मारे व्यापारी ने उसको डरा धमकाकर, और अपनी हेकड़ी दिखाकर कहा,- ” जा बिल नही देता, जो होता है कर लो” , यह कहकर उसको दुकान से भगा दिया। कुछ लोगों में वहाँ इस वारदात की वीडियो बनाने की कोशिश की तो उनके साथ भी बदतमीजी कर दी।
देखिए वीडियो 1
https://youtu.be/Berf5FNsdgs
उल्लेखनीय है कि सभी स्कूल पहले ही 31 मार्च तक बंद है और समस्त जनता व मेडिकल क्षेत्र को कोरोना के बचाव में जुटने के लिये अपील है। किंतु इनसे जुदा कुछ लालची व्यापारी कोरोना-आफत को एक “कमाई के मौके” के रूप में भुनाने से बाज नही आ रहे।
देखिए वीडियो 2
https://youtu.be/nYaaKlIU0H8
आजकल राज्य सरकार से लेकर भारत सरकार और समूचा विश्व कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के लिए अनन्य प्रयास कर रहा है। इसी संदर्भ में कल राज्य सरकार ने समस्त सरकारी कार्यलयों की सप्ताह भर “वर्क फ्रॉम होम” कर दिया है।
हवा मे उड़ा रहे आदेश
अब ये सरकार और सिस्टम ही बताये कि इस आम आदमी की कोरोना से बचाव के प्रयास में ऐसे लालची दुकानदारों से कैसे बचा जाय ??