उत्तराखंड,ऊधम सिंह नगर
9/5/2020
रुद्रपुर-दिलीप अरोरा
इन सबके बाद एक बार हड़कम्प फिर मच गया, जब गदरपुर महतोष मोड़ संजय नगर निवासी कोरोना पॉजिटिव एक शख्स के भाई ने सोशल मिडिया पर अपना वीडियो बनाकर जिले के स्वास्थ्य विभाग को ही सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया साथ ही दो ही दो चिकित्सको के विरुद्ध कार्यवाही की भी अपील कर दी।
वीडियो वायरल होते ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमें करन्ट सा दौड़ गया।
आज जिले में अचानक उस वक़्त हड़कम्प मच गया जब एक साथ चार लोगों के कोरोना होने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की।
उधम सिंह नगर ग्रीन जोन में है चारों लोगो में दो गदरपुर निवासी हैं एक खटीमा और एक अल्मोड़ा निवासी है।
देखिए वीडियो
मामला वीडियो में शख्स ने बताया कि बुधवार को उसका मामा और भाई महाराष्ट्र से आये थे और अपने ऑटो से पास बनवाकर यू पी से आ रहे थे जिस पर उनको पुलभट्टा थाने के पास यह कहकर रोक लिया गया की दूसरे राज्य की गाड़ी यहाँ नही आ सकती।बाद में इन दोनों का सैम्पल लेकर इनको कोरनटाइन सेंटर भेज दिया गया।और फिर वीडियो वाले शख्स को भाई का फोन आया जिसके अनुसार उसकी रिपोर्ट निगेटिव थी और वह उन दोनों को लेकर घर आ गया।तभी आज अचानक स्वास्थ्य विभाग का फोन उसके भाई को आया और उसको उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव बतायी।जिसके बाद उनके साथ परिवार के अन्य लोगों को भी प्रशासन द्वारा सैम्पल लेकर कोरनटाइन सेंटर हल्द्वानी भेज दिया गया।
यदि ऐसे में जिले में इस वजह से कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़ती है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी।
आखिर कैसे कोरोना वारियर्स से इतनी बढ़ी चूक हो गयी।यह अपने आप में गले उतरने वाली बात है।लेकिन फ़िलहाल इस घटना ने सबको हैरानी में जरूर डाल दिया है।
अब प्रशासन इस लापरवाही पर किस प्रकार की कार्यवाही करता है यह देखना होगा।