बड़ी खबर : कोरोना के दो संदिग्ध मरीजों की मौत

देहरादून। राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में भर्ती कोरोना के दो संदिग्ध मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों स्थानीय निवासी बताए गए हैं।

दोनों मरीजों को मंगलवार दोपहर गंभीर हालत में दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत बिगड़ने पर दोनों को आईसीयू में भर्ती किया गया था। साथ ही दोनों के सैम्पल कोरोना जांच के लिए सैंपल भेज दिए गये। जिनकी रिपोर्ट अभी नही आई है।

देर रात दोनों की मौत हो गई। इसमें एक 75 वर्षीय बुजुर्ग और दूसरा करीब 23 साल का युवक शामिल है। दून अस्पताल के डिप्टी एमएस एवं कोरोना के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. एन एस खत्री ने इसकी पुष्टि की है। बुजुर्ग की ट्रेवल हिस्ट्री है और उसे पहले दिल्ली में भी क्वॉरेंटाइन किया जा चुका था।

मंगलवार को मृतक 23 वर्षीय युवक कोरोनेशन से रेफऱ हुआ था। सिरदर्द,बदन दर्द की अस्पताल में उसे आईसीयू में रखा गया था। युवक दून के एक स्कूल में रसोईये का काम करता था।
65 वर्षीय बुजुर्ग को श्वांस संबंधी समस्या बताई जा रही है।
दिल्ली में उन्हे 14 दिनों के लिये क्वारनटाइन भी किया गया था
जहां उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। सात मार्च को वह दून आये थे। वह दून में होम कोरनटाइन थे। उन्हे अस्थमा की पहले से समस्या थी। बुजुर्ग प्रेमनगर के पंडितवाडी में रहते थे मामले पर डीएम ने बताया कि सैंपल रिपोर्ट का इंतजार है इसके आधार पर अगली कार्रवाई की जायेगी।
फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी है सभी एतिहात बरते जा रहे है।

 

 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts