देर शाम उत्तराखंड में टिहरी से कोरोनावायरस के चार नए मरीज सामने आए हैं। एक मरीज टिहरी से दिन में सामने आ चुका है। टिहरी से आज कुल 5 मरीज संक्रमित पाए गए हैं।
यह सभी मरीज टिहरी के भिलंगना ब्लॉक से हैं तथा हाल ही में मुंबई से लौटे थे।
उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 126 हो गई है। आज कुल 15 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं इसके अलावा 53 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले आज कोरोनावायरस के 15 मामले सामने आ चुके हैं।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार दोपहर 2:00 बजे तक नौ मामले सामने आए थे। इसके बाद से छह मामले और आ चुके हैं, जिसमें से पांच अकेले टिहरी जिले से हैं।
महाराष्ट्र और हरियाणा से लौटे प्रवासियों में कोरोनावायरस वायरस के ज्यादा केस सामने आए हैं। रुड़की के मोहनपुरा कॉलोनी को सील किया जा रहा है।
इसके अलावा एक और महत्वपूर्ण खबर यह है कि उत्तरकाशी के कोरोना संक्रमित युवक द्वारा अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छुपाने और गलत फोन नंबर बताने पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
साथ ही देहरादून की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मीनाक्षी जोशी को हटाकर महानिदेशालय भेजा गया है तथा डॉ बीसी रमोला देहरादून के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाए गए हैं।