कोरोना अपडेट: आज कोरोना से 107 मौत!कोरोना के 5493 नए मामले

कोरोना की दूसरी लहर में आंकड़ों में हुए एकाएक बढ़ोतरी के बीच लोगों में इसको लेकर खौफ पनप रहा है। कई बार इसके दुष्परिणाम भी सामने आ रहे हैं, किंतु कोरोना से डरने की बजाय यदि सभी नागरिकों द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का सौ फीसदी पालन किया जाए तो आने वाले दिनों में इसके आंकड़ों में निश्चित रूप से कमी आनी शुरू हो जाएगी।
अन्य प्रदेशों की भांति उत्तराखंड भी कोरोना संक्रमण की चपेट में घिरा हुआ है। यहां मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपने अधिकारियों के साथ रोजाना समीक्षा करने के साथ ही रणनीतियों में बदलाव कर रहे हैं, किंतु तमाम प्रयासों के बावजूद यहां एक दिन में कुल संक्रमितों का आंकड़ा छह हजार को पार कर रहा है। यह इतने छोटे से प्रदेश के लिए बहुत ज्यादा आंकड़े हैं।

यही नहीं यहां एक दिन में मरने वालों की संख्या भी रिकार्ड 122 तक पहुंच चुकी है। ऐसे में एक ओर आम जन जहां इन आंकड़ों से डर रहा है, वहीं कोविड कर्फ्यू के दौरान भी बिना काम के भी विभिन्न बहानों से सड़कों पर धड़ल्ले से घूम रहे हैं। यही वजह है कि, प्रदेश में संक्रमितों के आंकड़े में गिरावट के बजाय इसमें बढ़ोतरी हो रही है।

यह भी सच है कि, कोरोना संक्रमित होकर अस्पतालों में उपचाराधीन मरीजों की मौत केवल कोरोना से ही नहीं हो रही है, बल्कि संक्रमण के साथ ही वह अन्य बीमारियों से भी जूझ रहे हैं। ऐसे में प्रयासों के बाद भी उनकी जान चली जा रही है।

आज के आंकड़े

संक्रमित हुए 5493

स्वस्थ हुए मरीज 3644

मौत हुई(पिछले 24 घंटे में) 107

अब तक प्रदेश में कुल संक्रमित 186014

अब तक प्रदेश में स्वस्थ हुए 128209

रिकवरी दर 68.92

सक्रिय मरीज 51127

आज विभिन्न जनपदों के आंकड़े

देहरादून जिले में 2266

हरिद्वार 578

ऊधमसिंह नगर 503

नैनीताल में 810

पौड़ी 330

टिहरी 153

अल्मोड़ा 163

उत्तरकाशी 106

चंपावत 128

रुद्रप्रयाग 59

बागेश्वर 146

चमोली 116

पिथौरागढ़ 135

कंटेनमेंट जोन की संख्या 256

बहरहाल, कोरोना की दूसरी लहर बेहद घातक साबित हो रही है। इससे जितना हो सके, सावधानियों व बचाव के तौर-तरीकों को अपने दिनचर्या में शामिल करने की आवश्यकता है।

इसके अलावा एक जिम्मेदार नागरिक की भांति स्वयं और दूसरों की जिंदगी को ध्यान में रखते हुए दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी के फार्मूले को भी अनिवार्य रूप से फॉलो करने का समय है।

 सरकार और स्वास्थ्य विभाग के साथ ही पुलिस प्रशासन भी चौबीसों घंटे आम जन की सुरक्षा को लेकर अलर्ट है। ऐसे में आवश्यक होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें।

गाइडलाइन का पालन करने के लिए आप अपने परिजनों को भी प्रोत्साहित करेंगे तो इसके आने वाले समय में सुखद परिणाम सामने आएंगे।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!