कोरोना ब्रेकिंग : 38 नए मरीज। टोटल 1341,उत्तराखंड में मृतकों ने छुआ 13 का अशुभ आंकड़ा
उत्तराखंड में आज कोरोना के 30 एक मरीज सामने आए हैं अब उत्तराखंड में टोटल 1341 मरीज हो गए हैं। हालांकि अब तक 498 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब 824 मरीज बचे हुए हैं किंतु कोरोना की मौत का आंकड़ा 13 के अशुभ अंक तक पहुंच गया है।
हरिद्वार में सर्वाधिक 14 मामले सामने आए हैं, जो कि कल रात के ही बताए जा रहे हैं जबकि टिहरी और देहरादून में भी तीन- तीन मरीज कल रात के ही सामने आए हैं।
इसके अलावा 7 सैंपल प्राइवेट लैब से भी पॉजिटिव निकले हैं। 2 सैंपल नैनीताल, 2 सैंपल उधम सिंह नगर और एक सैंपल चंपावत से पॉजिटिव आया है।
अहम सवाल अब भी वही है कि देहरादून की प्राइवेट लैब से निकले यह 7 सैंपल कौन-कौन से जिलों के हैं। ना यह सरकार साफ कर पाई है और ना अभी तक यह साफ हो पाया है कि सरकार इन सैंपल को अलग से क्यों गिन रही है !
आखिर यह सैंपल कौन से जिले में गिने जाएंगे ! इसको छुपाने के पीछे आखिर क्या कारण है ! इसके अलावा अब 5905 सैंपल ही जाट होने के लिए बचे हुए हैं सैंपल लंबित कम दिखे इसके लिए सरकार ने एक और गलत रणनीति अपना ली है। सरकार अब टेस्टिंग के लिए सैंपल ही कम ले रही है ताकि लंबित सैंपलों की संख्या कम दिखाई जा सके।