उत्तराखंड में कोरोनावायरस से निपटने के लिए विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं से लेकर धार्मिक और राजनीतिक संगठन भी बढ़-चढ़कर अपना योगदान दे रहे हैं।
देहरादून में जहां शिवसेना की इकाई ने कोरोना के इलाज में ब्लड बैंक में रक्त की कमी के चलते रक्तदान शिविर का आयोजन किया,वहीं टिहरी में जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में विभिन्न कोरोनावायरस के सहयोग से ₹51000 दान दिया।
शिव सेना देहरादून इकाई ने दून मेडिकल कॉलेज के स्टाफ के अनुरोध पर शिव सेना इकाई ने यह निर्णय लिया गया कि मेडिकल कॉलेज प्रांगण में खून की कमी को पूरा करने का प्रयास शिव सैनिक करेंगे।
शिव सेना प्रमुख ने कहा कि राजधानी में अगर किसी को रक्त के आवश्यकता है तो अपने आस पास शिव सैनिकों से सम्पर्क कर सकते हैं।
रक्तदान के इस कार्यक्रम में जिला प्रमुख अमित कर्णवाल, उपप्रमुख शिवम गोयल, विकास राजपूत, अभिषेक साहनी, रवि ग्रोवर, शिव नारायण, नितिन शर्मा, वेणीराम उनियाल, अमन आहूजा, विशाल बेदी, हर्ष सिंघल, मंजीत भटट आदि उपस्थित रहे।
वहीं कोरोना महामारी मे मदद को आगे बढ़ाते हुए टिहरी मे जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के माध्यम से कोरोना वारियर्स ने मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹51000 की धनराशि का चेक एसडीएम सदर को सौंपा।
इस अवसर पर पूर्व सदर मुशर्रफ अली ने कहा कि महामारी के लड़ने के लिए सारा समाज सरकार की हर तरफ से मदद कर रहा है और आगे भी करता रहेगा।
इस अवसर पर जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के पूर्व सदर मुशर्रफ अली, कोषाध्यक्ष मुनव्वर हसन, पूर्व कोषाध्यक्ष अब्दुल वकार असलम बेग उपस्थित थे।