न्यायालय:हर वर्ष होने वाली वनाग्नि गतिविधियों के लिए सरकार क्यों लागू नहीं करती स्थाई व्यवस्थाएं

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल) :- 

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने राज्य में बढ़ती वनाग्नि के मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए प्रमुख वन संरक्षक(पी.सी.सी.एफ.)को व्यक्तिगत रूप से न्यायालय में उपस्थित होने के आदेश दिए हैं। 

    मुख्य न्यायाधीश आर.एस.चौहान और न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ ने वनाग्नि को पर्यावरण और इंसानों के लिए बड़ा खतरा माना है। बुधवार सवेरे मामले की सुनवाई होनी तय हुई है । अधिवक्ता दुष्यंत मैनाली ने न्यायालय के सामने क्षेत्र के हालातों को रखा, जिसके बाद न्यायालय इन घटनाओं को लेकर गंभीर दिखा । 

अधिवक्ता मैनाली ने बताया कि, न्यायालय ने सरकार से पूछा है कि हर वर्ष होने वाली इन गतिविधियों के लिए सरकार स्थाई व्यवस्थाएं क्यों लागू नहीं करती है ?

 बताया कि, न्यायालय ने सरकार से इस बात को लेकर भी नाराजगी जताई कि, कोविड 19 के दौर में लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है और वनाग्नि का धुआं उनके लिए और भी घातक सिद्ध हो सकता है । खंडपीठ ने पी.सी.सी.एफ.से बुधवार को वर्चुअल मोड के माध्यम से न्यायालय में उपस्थित रहने को कहा है ।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts