हल्द्वानी हिंसा के बारे में तो आप सभी जानते हैं लेकिन इस हिंसा की आड़ में कई और भी खेल खेले गए हैं।
ऐसे ही एक खेल का खुलासा आज एसएसपी नैनीताल ने किया ,जिसमें उन्होंने बताया कि एक पुलिस के जवान ने ही एक युवक की हत्या कर हिंसा प्रभावित क्षेत्र में उसका शव छोड़ दिया।
Uttarakhand News, Uttarakhand News Live, Dehradun News, Haridwar News, haldwani news, haldwani latest news, crime news Uttarakhand
पुलिस जवान ने ऐसा इसलिए किया जिससे इस मौत का कारण हल्द्वानी में हुई हिंसा को माना जाए।
हुआ भी कुछ ऐसा ही 9 फरवरी को बिहार के रहने वाले प्रकाश का शव जब हिंसा प्रभावित इलाके में मिला था, उस समय प्रकाश की मौत को हिंसा से जोड़कर देखा जा रहा था लेकिन एक हल्द्वानी हिंसा के एक हफ्ते बाद मामला कुछ और ही निकला, खुलासा हो होने पर पता लगा कि,मृतक प्रकाश की मौत दंगे में नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई थी।
पूरे मामले का एसएसपी नैनीताल ने आज खुलासा किया, प्रकाश की मौत दंगे में नहीं हुई थी उसकी हत्या चोरगलिया थाने में तैनात पुलिस के एक जवान और उसके अन्य तीन साथियों ने की थी।
Uttarakhand News, Uttarakhand News Live, Dehradun News, Haridwar News, haldwani news, haldwani latest news, crime news Uttarakhand
प्रकाश का पुलिस के जवान की पत्नी के साथ अवैध संबंध था,जिससे वह ब्लैकमेल कर रहा था और पैसे की डिमांड भी कर रहा था।
ऐसे में पुलिस के जवान ने दंगे की आड़ में प्रकाश को ठिकाने लगा दिया और उसके शव को हिंसा प्रभावित क्षेत्र बनभूलपुरा में लाकर छोड़ दिया।
प्रकाश के सर पर तीन गोलियां लगी थी, प्रकाश को अवैध असलहे से गोली मारी गई थी।
मृतक प्रकाश हल्द्वानी में दंगे वाले दिन हल्द्वानी पहुंचा और वह सितारगंज में किसी व्यक्ति के संपर्क में था, उस व्यक्ति ने हल्द्वानी में मृतक प्रकाश से मुलाक़ात की, उसके बाद प्रकाश तीन लोंगो के साथ गौलापार गया, जहाँ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और प्रकाश की हत्या कर दी गयी।
इस हत्याकांड में पुलिस का जवान, जवान की पत्नी, जवान का साला, साले के दोस्त शामिल हैं।
अभी तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो गई है, जबकि पुलिस जवान की पत्नी फरार है।पुलिस ने अवैध पिस्तौल को बरामद कर लिया है।
Uttarakhand News, Uttarakhand News Live, Dehradun News, Haridwar News, haldwani news, haldwani latest news, crime news Uttarakhand
पुलिस के जवान ने बड़ी ही चालाकी से हिंसा वाले दिन प्रकाश की हत्या की और उसके शव को हिंसा वाली जगह पर फेंक दिया ताकि किसी को शक ना हो, फिलहाल पुलिस ने सभी को गिरफ्तारी कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है और उन्हें जेल भेज दिया गया है।