कंबाइंड यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट ( CUET) में परीक्षार्थियों का सेंटर उत्तर प्रदेश के बरेली, हरियाणा जैसे राज्यों में बना दिया गया है, जबकि उन्होंने अपना सेंटर उत्तराखंड के ही परीक्षा केंद्रों में रखा था।
जिन सेंटरों को चुना भी नहीं गया था वह सेंटर दिए जाने से परीक्षार्थी बेहद परेशान महसूस कर रहे हैं।यह परीक्षा कल सुबह 11:00 बजे से है । ऐसे में अभ्यर्थी बेहद परेशान हैं।
अभ्यर्थियों ने इससे पहले परीक्षा आयोजित करने वाले क्यूट प्रबंधन को मेल भी किया लेकिन उनकी मेल का कोई जवाब भी तक नहीं दिया गया।
यहां तक कि वह अपना मामला उच्च शिक्षा मंत्री तक भी उठा चुके हैं लेकिन कोई राहत नहीं मिली।
उदाहरण के तौर पर पौड़ी के आशुतोष रावत ने क्यूट पीजी बीएड का टेस्ट सेंटर प्राथमिकता के तौर पर पौड़ी गढ़वाल और देहरादून रखा था लेकिन उनके प्रवेश पत्र में उनका टेस्ट सेंटर बरेली उत्तर प्रदेश में बताया गया है। यह एक दूसरा राज्य है। उन्होंने सेंटर चेंज करने के लिए पत्र तक मेल किया लेकिन उनके मेल का भी कोई रिप्लाई तक नहीं दिया गया।
ऐसे तमाम अभ्यर्थी हैं जिनके परीक्षा केंद्र उत्तर प्रदेश के दूसरे राज्यों में दिए गए हैं इस तरह परीक्षा केंद्रों को बदला जाना कोई लापरवाही है या उत्तराखंड के अभ्यर्थियों के साथ कोई साजिश यह अभी साफ नहीं है। परीक्षार्थी अपने आप को फंसा हुआ महसूस कर रहे हैं।
छात्रों ने मांग की है कि परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाया जाए तथा इसके सेंटर भी उत्तराखंड में ही किए जाए