उत्तराखंड के हरिद्वार में अवैध रूप से एक स्कूल में बच्चों का एडमिशन लेकर उनके भविष्य को खतरे में डालने का मामला सामने आया हैं।
दरअसल, एडवोकेट रोहिताश शर्मा ने मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार, जिला अधिकारी हरिद्वार को पत्र लिख कर कार्यवाही की मांग की और कहा कि, जनपद हरिद्वार के विकासखण्ड बहादराबाद में कटारपुर ग्रामीण क्षेत्र में एक विद्यालय जिसका नाम सरस्वती शिशु मन्दिर जूनियर हाईस्कूल, कटारपुर, हरिद्वार डमी रूप में चल रहा है,जिसमें कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के बच्चों का प्रवेश जालसाजी करके किया जा रहा है। जबकि इस विद्यालय को पूर्व में केवल कक्षा 1 से कक्षा 8 तक की कक्षाओं के संचालन की अनुमति थी। उसका नवीनीकरण न होने के कारण वह भी निरस्त हो गयी है। इनका उद्देश्य मात्र अवैध धन एकत्र करना है।
जब इस विद्यालय के प्रधानाचार्य से इस सम्बन्ध में बात की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि मेरी पहुँच ऊपर तक है मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता ।
उन्होंने पत्र के माध्यम से मांग की कि शिक्षा का व्यवसायीकरण करने वाले ऐसे जालसाज प्रधानाचार्य खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने का कष्ट करें ताकि अवैध रूप से चल रहे इनके विद्यालय पर रोक लग सके और छात्रों का भविष्य सुरक्षित हो सके।
उन्होंने ये भी मांग की कि इस विद्यालय के अभिलेखों को अपने संरक्षण में लेकर उच्च स्तरीय जाँच कमेटी का गठन कर निष्पक्ष जाँच करें।
इस सम्बन्ध में प्रार्थी ने एक प्रार्थना पत्र दिनांक 06-05-2024 को मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार व जिला अधिकारी हरिद्वार कोई कार्यवाही न होने के कारण पुनः शिकायती प्रार्थना पत्र दिनांक 09-05-2024 को मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार व जिला अधिकारी हरिद्वार को दिया।