Ad
Ad

अपराध: प्रेमी प्रेमिका ने पहले नवजात को सड़क पर छोड़ा, फिर पुलिस को दी सूचना। अब हुए  गिरफ्तार

देहरादून। देहरादून के क्लेमेंटाउन थाना क्षेत्र में बीते 3 जुलाई को सड़क किनारे लावारिस हालत में मिली नवजात बच्ची के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि बच्ची को उसके माता-पिता ने ही सड़क पर छोड़ दिया था। हैरानी की बात यह रही कि नवजात को छोड़ने के बाद खुद ही पुलिस को सूचना भी दी गई थी।

पुलिस जांच में पता चला कि निजी कॉलेज में पढ़ने वाले प्रेमी-प्रेमिका पिछले तीन वर्षों से रिश्ते में थे। युवती गर्भवती हो गई और 2 जुलाई को उसने एक बच्ची को जन्म दिया। लेकिन पारिवारिक और सामाजिक दबाव के चलते दोनों ने मिलकर बच्ची को सड़क पर छोड़ने का मन बनाया। घटना के अगले दिन यानी 3 जुलाई की रात को उन्होंने बच्ची को पंत मार्ग के पीछे एक सुनसान सड़क पर स्कूटी से आकर छोड़ा और कुछ देर बाद चाइल्ड हेल्पलाइन पर कॉल करके खुद ही पुलिस को सूचना दी।

सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान

थाना क्लेमेंटाउन पुलिस ने मामले की जांच के लिए टीम गठित की थी। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच में एक स्कूटी पर युवक और युवती नवजात को छोड़ते हुए नजर आए। पुलिस ने चाइल्ड हेल्पलाइन पर कॉल करने वाले नंबर की जांच की तो पता चला कि वही युवक था, जिसने बच्ची को सड़क पर छोड़ा था।

पूछताछ में टूटा युवक, किया कबूल

थाना प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में युवक टूट गया और उसने कबूल किया कि नवजात उन्हीं की संतान है। उसकी प्रेमिका देहरादून के एक निजी कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाया और काउंसलिंग की जा रही है।

पुलिस कर रही है आगे की कार्रवाई

फिलहाल पुलिस ने दोनों से विस्तृत पूछताछ शुरू कर दी है और उनके विरुद्ध आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जा रही है। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

- Advertisment -

Related Posts