ब्रेकिंग : दो छात्रों ने बुजुर्ग को बाइक से मारी टक्कर। तीनों की हुई मौत। देखें एक्सीडेंट का वीडियो

देहरादून में जीएमएस रोड पर शनि देव मंदिर के पास एक भयंकर सड़क दुर्घटना हुई जिसमें बाइक सवार दो युवक और एक जिसे बाइक ने टक्कर मारी वह बुजुर्ग तीनों की मौत हो गई।

बाईक चालक गौतम द्वारा सड़क पार करने वाले एक व्यक्ति रघुवीर ठाकुर को केटीएम बाइक से आईएसबीटी से बल्लुपुर जाते वक्त टक्कर मारी गयी है। 

सूचना पर तुरंत पुलिस बल मौके पर पहुचा। बाइक में एक अन्य व्यक्ति पीछे बैठा था।

उक्त घटना में दो व्यक्तियों की मौके पर व एक व्यक्ति नियोन की दौराने उपचार मृत्यु हुई । शव दून अस्पताल मोर्चरी में रखे है।

यहां क्लिक करके वीडियो को पूरा देखें

दुर्घटना में मृतको का विवरण

सड़क पार करने वाला व्यक्ति

1-रघुवीर ठाकुर पुत्र स्व० लालसर ठाकुर निवासी निरंजनपुर चक्की टोला ,मूल पता -बिहार 65 वर्ष

बाईक चालक व सवार

2-गौतम पुत्र सिद्दोदन चकमा निवासी कमला नगर 2 मिजोरम 22 वर्ष (दून पीजी में बीएससी का छात्र)

3-नियोन चकमा पुत्र नामालूम निवासी कमला नगर थाना चौंगटे मिजोरम उम्र 20 वर्ष ( हिमगिरी कालिज सेलाकुई का छात्र)

Read Next Article Scroll Down

Related Posts