टिहरी बांध विस्थापित क्षेत्र अठूर वाला के ग्रामीण इन दिनों देहरादून हवाई अड्डे की विस्तारीकरण से आशंकित होकर आंदोलनरत हैं,इस बीच उन्हें एक और समस्या से दो चार होना पड़ रहा हैl
अठूरवाला कंडल का नलकूप नंबर 9 डेढ़ वर्ष पहले पहले खराब हो चुका है, ग्रामीणों द्वारा सरकार से लगातार गुहार के बावजूद बजट का रोना रोया जा रहा हैl यहां के किसान न तो धान की फसल लगा पाए ना सरसों और ना ही गेहूं गन्ने की फसल लगा पाएl
इस नलकूप का निर्माण वर्ष 2001_०2 में किया गया था, जो विगत वर्ष फेल हो गया l
इसके बाद ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज, क्षेत्रीय सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और स्थानीय विधायक बृज भूषण गैरोला से मुलाकात कर नलकूप ठीक करने की मांग कीl
विगत डेढ़ वर्षों से नलकूप निर्माण के सरकारी कागज एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर में घूम रहे हैंl सिंचाई विभाग के इंजीनियर अजीत सिंह नेगी का कहना है कि दो बार शासन में नलकूप के निर्माण के लिए 95 लाख का प्रस्ताव भेजा गया लेकिन अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है यह भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा कि किस मद से निर्माण होना है l
वहीं दूसरी ओर सिंचाई के अभाव में खेती सूखकर बंजर हो रही है, क्षेत्र के ग्रामीण गजेंद्र रावत का कहना है कि उन्होंने बारिश होने की उम्मीद में सरसों की बुवाई की किंतु मौसम ने भी साथ नहीं दिया और फसल खराब हो गईl
इससे पहले धान भी नहीं रोपे जा सके ना लोग गन्ना और गेहूं की बुवाई कर पाएl
गजेंद्र रावत का आरोप है कि सरकार जानबूझकर नलकूप ठीक नही करवा रही ताकि क्षेत्र के लोग हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के लिए सरकार को अपनी बेशकीमती जमीन बंजर समझकर देने को विवश हो जाएं ।
क्षेत्र के निवासियों ने एक बार फिर सरकार से गुहार लगाई है कि तत्काल उनका नलकूप ठीक किया जाए नहीं तो वे आंदोलन के लिए विवश होंगेl
क्षेत्रवासियों ने सरकार से गुहार लगाई है कि सरकार की अकर्मण्यता के कारण उन्हें तीन फसलों का नुकसान हुआ है इसलिए सरकार नियमानुसार उनकी फसल की क्षतिपूर्ति दे ।
आक्रोश व्यक्त करने वालों में क्षेत्रवासी बेताल सिंह राकेश सिंह कृपाल सिंह गोविंद सिंह रावत श्याम सिंह रावत नत्थी सिंह बलदेव सिंह कमल सिंह राणा मेहरबान सिंह भंडारी पंकज राणा स्वरूप सिंह राणा रमेश सिंह राणा कुशाल सिंह भंडारी सुरेंद्र सिंह भंडारी मातबर सिंह विनोद सिंह सुरेंद्र सिंह महावीर सिंह राणा शंकर सिंह पंवार सुरेश सिंह बलदेव सिंह विक्रम सिंह भंडारी उपस्थित थेl