नरेंद्रनगर -रानी पोखरी बाईपास मोटर मार्ग पर गुजराड़ा के समीप एक कार सिलोरो अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
सड़क से कुछ दूरी पर निवास करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता चतर सिंह ने जैसे ही ढंगार में वाहन गिरते हुए देखा, उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस और स्थानीय प्रशासन को दी।
सूचना पाते ही स्थानीय प्रशासन के तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल मय राजस्व टीम, टीआरएफ टीम, थाना अध्यक्ष गोपाल दत्त भट्ट मय पुलिस बल मौके पर पहुंचे।
सर्च अभियान के दौरान दुर्घटना स्थल पर गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को रेस्क्यू कर सड़क पर पहुंचाया गया।
व्यक्ति की हालत काफी गंभीर और नाजुक देखते हुए उसे जॉली ग्रांट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है ।
ढंगार, झाड़ी और रात होने के कारण रेस्क्यू कार्य में काफी दिक्कतें आई।
बताया जा रहा है कि वाहन में एक ही व्यक्ति सवार था, जो स्वयं वाहन को चला रहा था। वाहन के ढंगार में गिरने से परखच्चे उड़ गये ,इतना तक के नंबरों का भी साफ पता नहीं चल पा रहा है,व्यक्ति इतना गंभीर घायल है कि वह, यह बताने में असमर्थ है कि कहां से कहां जा रहा था।