ब्रेकिंग: दून में भी स्कूल बंद के आदेश जारी ..

देहरादून, 11 अगस्त 2025।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) देहरादून और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) द्वारा जारी ताज़ा मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 12 अगस्त 2025 को देहरादून जनपद में भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि जनपद के कुछ इलाकों में गर्जन के साथ बिजली गिरने और अत्यधिक वर्षा के दौर देखने को मिल सकते हैं। इसी के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

भारी बारिश के कारण भूस्खलन और फ्लैश फ्लड (अचानक आने वाली बाढ़) का खतरा भी बढ़ गया है। संवेदनशील इलाकों में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन ने सावधानी बरतने की अपील की है।

जिला मजिस्ट्रेट सविन बंसल ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जनपद के कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय, अशासकीय और निजी स्कूल तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्र 12 अगस्त को एक दिन के लिए बंद रहेंगे।

यह आदेश केवल छात्रों के लिए ही नहीं, बल्कि स्कूल प्रबंधन और कर्मचारियों पर भी लागू होगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को आदेश का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts