बड़ी खबर : देहरादून में पांच एसआई निलंबित, जानिए कारण

पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने विवेचना के दौरान शिथिलता व लापरवाही बरतने पर पांच उप निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

निलंबित किए गए उप निरीक्षकों में महिला उप निरीक्षक विनयता चौहान, दीनदयाल सिंह, मिथुन कुमार, सतवीर सिंह और सनोज कुमार शामिल हैं।

पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी विवेचकों को स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया कि, विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता को बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

विवेचना के दौरान लापरवाही बरतने वाले व विवेचना में ठोस व प्रभावी कार्यवाही ना कर अनावश्यक रूप से विवेचना को लंबित रख समय से निस्तारित न करने वाले विवेचकों व संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भविष्य में भी कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts