हादसा: देवीधर के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार। चार लोग घायल

उत्तरकाशी,  जुलाई 2025

नीरज उत्तराखंडी 
शनिवार सुबह उत्तरकाशी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे की सूचना सामने आई है। जानकारी के अनुसार देवीधर के समीप नोलियासौड़ के पास एक सैंट्रो कार (वाहन संख्या UK 07V 9010) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

हादसे की सूचना मिलते ही डुंडा चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। दुर्घटना में कार के भीतर सभी लोग फंसे हुए थे, जिन्हें बड़ी मशक्कत के बाद कार के दरवाजे तोड़कर बाहर निकाला गया। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय डुंडा पहुंचाया गया।

प्राथमिक इलाज के बाद एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को उत्तरकाशी जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि अन्य तीन घायलों का इलाज डुंडा अस्पताल में जारी है।

घायलों की सूची:

  1. उत्तम, पुत्र सुंदरलाल, निवासी बोन, उत्तरकाशी — उम्र 19 वर्ष
  2. आशीष भारती, पुत्र राकेश भारती, निवासी ग्राम ब्याली, बड़कोट — उम्र 30 वर्ष
  3. गगन, पुत्र मोहन, निवासी बोन, उत्तरकाशी — उम्र 28 वर्ष (गंभीर रूप से घायल, उत्तरकाशी रेफर)
  4. कैलाश, पुत्र लक्ष्मण, निवासी जुणगा, धरासू — उम्र 30 वर्ष
- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!